बांदा, दिसम्बर 30 -- बांदाRs.। संवाददाता जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैंकर्स की बैठक हुईl बैठक में उन्होंने बैंकों से ऋण जमा अनुपात बढ़ाए जाने के निर्देश दिए l इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र का ऋण जमा अनुपात बढ़ाए जाने के निर्देश दिए l बैंक ब्रांचों की आरसी की वसूली को राजस्व विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। जुलाई से सितंबर माह में 83 करोड़ की एनपीए किए जाने पर बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा करते हुए लंबित बैंकों में आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए l बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, एलडीएम रवि सागर समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...