भभुआ, दिसम्बर 12 -- भगवानपुर प्रखंड से कसेर जाने वाले पथ की शीघ्र मरम्मत कराने को कहा शिविर लगा वृद्धजनों का जीवन प्रमाणीकरण कराने का बीडीओ को निर्देश (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। डीएम नितिन कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं और कार्यालय के कामकाज की समीक्षा की। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक 1700 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है, जिसे लक्ष्य से काफी कम पाया गया। डीएम द्वारा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने भगवानपुर प्रखंड कार्यालय होते हुए कसेर जाने वाले पथ की स्थिति खराब पाई। डीएम द्वारा आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को यथाशीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया...