औरैया, दिसम्बर 30 -- जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जनपदवासियों के साथ ही सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को फर्जी व्हाट्सएप कॉल को लेकर सतर्क किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वियतनाम के किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 84588169187 से लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल की जा रही है, जिसमें उनकी फोटो का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह नंबर उनका नहीं है और इस नंबर से की जा रही किसी भी प्रकार की कॉल अथवा मांग पूरी तरह फर्जी है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि उक्त नंबर से कॉल कर किसी प्रकार की मांग की जाती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस की साइबर अपराध शाखा को दें। डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक औरैया को दे दी गई है और संबंधित प्रकरण में विधिक कार्रवाई के निर्देश भ...