प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज। कॉलेजों के फर्जीवाड़े में 32 हजार छात्रों को टैबलेट न मिल पाने के मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने सीडीओ से पूछा है कि अब तक छात्रों को टैबलेट क्यों नहीं मिल सका है? इसके साथ ही निर्देश दिया कि कॉलेजों से जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट कराकर छात्रों को टैबलेट दे दिया जाए। एक भी टैबलेट गोदाम में पड़ा न मिले। डिजि शक्ति योजना के तहत परास्नातक या तकनीकी कक्षाओ में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की ओर से टैबलेट दिया जाता है। इस बार कॉलेजों में लगभग 32 हजार छात्रों की केवाईसी नहीं दी है। जिसके कारण अब तक उन्हें टैबलेट वितरित नहीं किया जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...