औरैया, नवम्बर 19 -- भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी बुधवार को ग्राम पंचायत नौली पहुंचे। उन्होंने बीएलओ और संबंधित कार्मिकों द्वारा तैयार किए जा रहे गणना प्रपत्रों की गहन समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रविष्टि सही, स्पष्ट और पूर्ण हो तथा फीडिंग कार्य प्रतिदिन समय से पूरा किया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ग्राम पंचायत नगला जय सिंह पहुंचे, जहां सुपरवाइजर आकांक्षा सेंगर, वर्तमान बीएलओ सौरभ मिश्रा और तत्कालीन बीएलओ अजीत कुमार द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान वर्तमान बीएलओ द्वारा कार्य में रुचि न लेने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और तत्कालीन बीएलओ अजीत कुमार को पुन: बीएलओ की ड्यूटी पर तैनात करने तथा सौरभ मिश्रा...