बागपत, नवम्बर 29 -- खेकड़ा। कस्बे में एडीके जैन नेत्र अस्पताल के 6वें स्थापना दिवस समारोह में सोमवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने नेत्रदान के महत्व पर जोर दिया। खुद भी नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी में रोशनी लौटाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मानवता की इस सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज में भी जागरूकता फैलाएं। मौके पर मौजूद कई लोगों ने भी नेत्रदान संकल्प-पत्र भरे। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा, सीएमओ डा. तीरथ लाल, चेयरपर्सन डा. मंजू जैन वर्मा, डा. रूमा जैन, मारूति मचानी, सुरभि अग्रवाल, नगीन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान...