पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पूरनपुर। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत हरसिंहपुर कान्हा गोशाला का औचक निरीक्षण किय। इस दौरान गोवंशों की संख्या जानी। गोवंशों के लिए भूसा, हरा चारा व पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अवशेष निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोशाला में बहुत सारे प्रोडक्ट बनाने का कार्य किया जायेगा। हरसिंहपुर गोशाला को शीघ्र ही स्वालम्बी बनाने के प्रयास किए जा रहे है। नये वर्ष तक पूरनपुर को नई सौगात दी जायेगी। हाइवे पर गोवंश नहीं दिखाई देंगे। अभियान चलाकर गोशाला में निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया जाये। इस दौरान उप जिलाधिकारी,अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...