देहरादून, जून 5 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राशि वाटिका में नंदा-सुनंदा की लाभार्थी बालिकाओं एवं आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों और शिशु सदन एवं बालिका निकेतन की बालक, बालिकाओं संग पौधरोपण किया। उन्होंने सभी बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने को प्रेरित किया साथ ही जूट के थैले वितरित किए। इस मौके पर अर्जुन, आंवला, जामुन, अमरूद, मोलश्री के पौधे लगाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय अपूर्वा सिंह, अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी रावत, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी...