मऊ, मई 17 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 के तहत पारित आदेशों का मौके पर हुई कार्रवाई की वस्तु स्थिति की जांच के लिए शुक्रवार को तहसील मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम जहानियापुर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा, लेखपाल शशि शेखर, चैन मैन शिवम श्रीवास्तव पत्थर नसब का कार्य करते पाए गए। धारा 24 के तहत पारित आदेशों के अनुपालन में ढिलाई देखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को रबी फसल कटाई के बाद पारित आदेशों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देशों एवं चेतावनी के कारण इस माह अब तक धारा 24 में लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा प्राप्त कच्ची आख्या तथा आदेशों के तत्काल अनुपालन में विशेष प्रगति देखने को मिली है। इस मौके पर जिलाधिकारी न...