फिरोजाबाद, अप्रैल 14 -- जिला अधिकारी ने जिले में दो एसडीएम के कार्य क्षेत्र बदल दिए। तहसील स्तर पर राजस्व संबंधी मुकदमों की सुनवाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह फेर बदल किया है। जिलाधिकारी रंजन ने डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय सुदर्शन कुमार को सिरसागंज तहसील में एसडीएम न्यायिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एसडीएम न्यायिक सिरसागंज विकल्प को इसी पद पर फिरोजाबाद सदर तहसील भेजा है। इनके पास एसडीएम जिला मुख्यालय मुख्यालय का भी चार्ज बना रहेगा। इस संबंध में जिला अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा। माना जा रहा है राजस्व मामलों का निस्तारण तत्परता से कराए जाने को लेकर जिला अधिकारी ने यह निर्णय लिया है। जिससे संबंधित तहसील के स्तर पर वादकारियों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...