बागेश्वर, मई 3 -- कांडा, संवाददाता प्राथमिक विद्यालय में तीन दिन बच्चों के नहीं आने के मामले नया मोड़ ले लिया है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मामले के जांच के आदेश शिक्षा विभाग को दिए। डीएम के आदेश के बाद विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है। सोमवार को टीम जांच के लिए स्कूल पहुंचेंगे। इधर स्कूल में तैनात शिक्षक तीन दिन का आकस्मिक अवकाश पर चला गया है। देवतोली से शिक्षक भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...