हरिद्वार, जुलाई 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। शुक्रवार से बड़ी संख्या में डाक कांवड़ वाहन हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैरागी कैंप पहुंचकर पार्किंग व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग में खड़े वाहनों की ड्रोन कैमरे के माध्यम से स्थिति का जायजा लिया और निर्देश दिए कि वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्क कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों की निकासी में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और पार्किंग में वाहन बिल्कुल भी न फंसे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...