औरैया, नवम्बर 18 -- कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जूम मीटिंग में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि प्राप्त होने वाले शिकायत संबंधी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने से पूर्व संबंधित अधिकारी फरियादी से संवाद कर संपर्क अवश्य करें और मौके पर स्थलीय निरीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर निष्पक्ष व संतुष्टिपूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित करें। सुबह दस बजे पहुंचे कार्यालय तब कार्यक्षेत्र में जाएं औरैया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के दोबारा भेजे जाने के पीछे सबसे बड़ी वजह अधिकारियों द्वारा संवाद की कमी और शिथिलता है, जिसके चलते जन...