हरिद्वार, जून 21 -- डीएम मयूर दीक्षित ने शनिवार को जिला और महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले गरीब तथा निःसहाय मरीजों को सभी जरूरी दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने सभी डॉक्टरों की नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मोर्चरी के लिए पांच डीप फ्रीज जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदने के आदेश दिए। इसके लिए 10 लाख रुपये की मंजूरी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...