रुद्रपुर, अगस्त 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लगातार बारिश के चलते जलभराव की स्थिति का जायजा लेने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया गुरुवार सुबह अटरिया पुल और जगतपुरा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने कल्याणी नदी के बढ़े जलस्तर एवं आसपास के प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम को जलभराव वाले क्षेत्रों में तत्काल चूना, ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के निर्देश दिए, ताकि जलजनित बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने प्रभावित इलाकों में सफाई अभियान चलाया और चूना, ब्लीचिंग पाउडर और दवाओं का छिड़काव किया। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जलभराव वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रशा...