जहानाबाद, फरवरी 13 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडे ने अनुशासनहीनता के आरोप में सदर प्रखंड में पदस्थापित एक जन सेवक को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग के सचिव देवेश सेहरा 6 जनवरी को कल्पा पंचायत के वार्ड संख्या तीन का दौरा किया था। वहां उनके द्वारा सोलर लाइट की जांच की गई थी। उनके निरीक्षण के समय लक्ष्मण चौधरी नामक जनसेवक अनुपस्थित पाए गए थे। उनकी अनुपस्थिति पर पंचायती राज विभाग के सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। सचिव के निर्देश के आलोक में जनसेवक से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने कार्रवाई की अनुशंसा जिला पंचायत राज पदाधिकारी से की थी। डीएम में जन सेवक लक्ष्मण चौधरी की अनुपस्थिति...