लखनऊ, फरवरी 14 -- बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के उद्देश्य से गठित टीमों के कार्यों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी विशाख जी ने शुक्रवार को हुसैनगंज और बर्लिंग्टन चौराहे का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए शहर के 13 मुख्य चौराहों पालीटेक्निक चौराहा, आईजीपी, अवध, हजरतगंज चौराहा, चारबाग, हुसैनगंज, बर्लिंग्टन, भूतनाथ चौराहा, फिनिक्स मॉल, लालबत्ती, तेलीबाग चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज और अलीगंज चौराहे पर नगर निगम, प्रोबेशन कार्यालय की संयुक्त टीम लगाकर सिग्नल्स पर भिक्षावृत्ति करने वालों की सतत निगरानी कर रही है। भिखारियों की काउंसलिंग करके उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे है। जिलाधिकारी ने चौराहे पर पहुंच कर निगरानी कर रही टीम के साथ संवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...