मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के निर्देश पर भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में संविदा पर कार्यरत अमीनों को क्षेत्रीय कार्यालयों में अमीन के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को मुंगेर समाहरणालय में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया। यह पत्र उन्होंने चार चयनित अभ्यर्थियों, बांका के मनीष कुमार, धीरज कुमार सिंह, भागलपुर के अनुज कुमार और जमुई के सूरज पासवान को सौंपा। मौके पर जिलाधिकारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि, सभी चयनित अभ्यर्थी निष्ठा, ईमानदारी और लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र भ्रमण कर कार्य करें, लोगों को शिकायत का अवसर न दें और निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य निष्पादित करें। उन्होंने नवनियुक्त ...