हरिद्वार, अप्रैल 10 -- डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने गुरुवार को सहदेवपुर और शहवाजपुर गांव में गेहूं की फसल की कटाई का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही गेहूं की क्रॉप कटिंग के बारे में बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सहदेवपुर में चयनित किसान कुलवंत सिंह के खेत में पहुंच कर गेहूं की फसल की कटाई का निरीक्षण कर उत्पादित फसलों की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। टीम ने गेहूं की कटिंग के साथ गुणवत्ता और उत्पादन का आकलन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...