रुद्रपुर, जुलाई 16 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। 19 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, जनसभा स्थल की व्यवस्थाएं, वीआईपी मूवमेंट, आपातकालीन सेवाओं, पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता और अन्य सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा दौरे को लेकर सभी तैयारियां समयबद्ध और समन्वित रूप से सुनिश्चित की जाएं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग का चिकित्सकों के स्टाल लगाया जाएगा। आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ एम्बुलेंस रहेगी। सुचारू विद्युत व्यवस्था और जेनरेटर व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष अतिथियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी लाइजिंग ऑफिसर बखू...