औरैया, नवम्बर 5 -- औरैया, संवाददाता। सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाशोत्सव पर्व के अवसर पर बुधवार को शहर स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा महावीर गंज में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या जुटी और पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी गुरुद्वारा पहुंचे और मत्था टेका। उन्होंने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और गुरु नानक देव जी के संदेशों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पहले थे। गुरुद्वारा परिसर में सुबह से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे। अखंड पाठ साहब के समापन के बाद सबद कीर्तन की स्वर लहरियों से पूरा परिसर श्रद्धा और भक्ति में डूब गया। इसके बाद श्री गुरु ग...