बागपत, अक्टूबर 10 -- बागपत में आयोजित सुगम संकल्प कार्यक्रम में खेकड़ा के कला अध्यापक सुमित शर्मा ने जिलाधिकारी को कलाकृति भेंट की। जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए सम्मानित किया। शुक्रवार को क्रिस्तु ज्योति स्कूल में आयोजित दिव्यांग बच्चों की प्रदर्शनी सुगम संकल्प में डीएम अस्मिता लाल मुख्य अतिथि रही। आयोजित प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाए गए कलात्मक वस्तुओं को सराहा। खेकड़ा के कला अध्यापक सुमित शर्मा ने एक कलाकृति भेंट की। जिलाधिकारी ने कलाकृति की प्रशंसा करते हुए शिक्षक को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ जेसी जॉस ने बताया कि शिक्षक सुमित शर्मा को बेस्ट आर्ट टीचर का अवॉर्ड से नामांकित किया गया है। अवार्ड तमिलनाडु के श्री दर्शनी कला कोईडम में मिलेगा। इसके अलावा कक्षा छह के अर्जुन धामा और कक्षा नौ की सना मलिक को नेशनल यूथ अवॉर्ड से...