सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- ओबरा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खनन व्यवसायियों के साथ बैठक की। उन्होंने खनन व्यवसायियों से सीधा संवाद कर डीजीएमएस के 37 खनन पट्टों पर लगायी गयी रोक के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीजीएमएस द्वारा जिन भी खदानों पर रोक लगायी गयी है। खदानों पर किन कारणों से प्रतिबन्ध लगाया गया है उन कारणों का निराकरण डीजीएमएस के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। निराकरण के उपरान्त क्रशरों का संचालन प्रारंभ करें, जिससे कि व्यवसाय प्रारंभ हो सकें। इस मौके पर एडीएम वागीश कुमार शुक्ला, ज्येष्ठ खान अधिकारी कमल कश्यप, क्रशर ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अजय सिंह, सचिव अभिषेक सिंह, अयोध्या दुबे, उस्मान अली, चंद्रभूषण गुप्ता, मिंटू राय, सुशील सिंह, अजय यादव, मिथिलेश अग्रहरि, ताड़केश्वर ...