बगहा, जुलाई 14 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। मतदाता गहन निरीक्षण कार्य वारलेवल पर करें ताकि कार्य का समय से नष्पिादन हो सके। इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। शिथिलता या लापरवाही पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कही। वे रविवार की देर शाम बगहा अनुमंडल सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रखंडवार चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने का नर्दिेश दिया। ताकि समय रहते विधानसभा वार सभी मतदाता पुनरीक्षण कार्य को अपलोड किया जा सके। इसके साथ उन्होंने अनुमंडल के प्रखंड विकास अधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य प्रशास...