मुंगेर, जुलाई 26 -- कालामुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर समाहरणालय संवाद कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और कई मामलों में धीमी गति एवं लापरवाही पर जिलाधिकारी ने नाराजगी भी जताई ।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया। जबकि, ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) को खड़गपुर और तारापुर की जर्जर सड़कों की मरम्मत और सतह निर्माण का निर्देश दिया गया। वहीं, सड़क निर्माण विभाग (आरसीड) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को...