कौशाम्बी, अप्रैल 7 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक ली। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अवमुक्त धन के सापेक्ष कम खर्च पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने एडीओ पंचायत चायल, मूरतगंज, कड़ा को चेतावनी जारी की। साथ ही एडीओ पंचायत सरसवां का एक दिन का वेतन रोक दिया। समीक्षा बैठक में जिला पंचायतीराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिले में एक अप्रैल 2024 का अवशेष कैप 3200 एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 का कैप 19406 कुल 22606 का कैप निर्धारित हुआ। इसके सापेक्ष भारत सरकार के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से 19945 व्यक्ति पात्र पाए गए हैं, जिन्हें एमआईएस पर अप्रूव्ड कर दिया गया है। इसमें से अनुमोदित 16001 लाभार्थिय...