गंगापार, अक्टूबर 4 -- शनिवार को यमुनापार स्थित करछना तहसील में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भाग लेकर बच्चों के पोषण और मातृ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया। इस अवसर पर पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई और शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण और स्वावलंबन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई द्वारा जैविक खाद्य और पोषक उत्पादों पर स्टार मार्किंग अभियान चलाकर महिलाओं में जागरूकता बढ़ाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषक आहार अपनाना और बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए नियमित देखभाल आवश्यक है। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे सभागार में प्रवेश के लिए कई लाभार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी महिलाओं और बच्चों से संवाद किया...