बागेश्वर, जून 18 -- बागेश्वर, संवाददाता डीएमएआशीष भटगांई ने गरुड़ के निर्माणाधीन कौसानी-रतमटिया-कौलांग-लौबांज मोटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण की गुणवत्ता खराब पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क निर्माण एवं आधारभूत संरचना विकास में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी कि यदि आगामी निरीक्षणों में भी खामियां पाई गईं तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के डीएम भटगांई ने थर्ड पार्टी क्वालिटी टेस्टिंग के आदेश भी जारी किए ताकि सड़क निर्माण की तकनीकी गुणवत्ता की निष्पक्षता से जांच हो सके। यहां एसडीएम प्रियंका रानी, सहायक ...