हरदोई, अप्रैल 27 -- हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम व वीवीपैट के वेयर हाउस का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान खाली बॉक्स को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस के बाहर बरामदे में साफ सफाई करायी जाये। निर्वाचन से जुड़ी जानकारियां राजनीतिक दलों के साथ समय से साझा की जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...