हरिद्वार, सितम्बर 11 -- डीएम मयूर दीक्षित ने गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर पढ़ाई व्यवस्था देखी और छात्रों से सवाल भी पूछे। साथ ही बच्चों के साथ मिड डे मील भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे पूरी जिम्मेदारी और मेहनत से बच्चों को पढ़ाएं, ताकि उनका भविष्य संवर सके। भोजन माताओं और प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि खाने की गुणवत्ता से किसी भी तरह समझौता न हो और मेन्यू के अनुसार ही भोजन दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...