मुंगेर, जून 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन के कई अहम पदाधिकारी जैसे अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता तथा सभी अंचलाधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिले के राजस्व से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की गई और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में प्रमंडलीय खेल मैदान के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर विशेष ध्यान दिया गया। धरहरा अंचलाधिकारी ने बताया कि, लगभग 15 से 20 एकड़ भूमि इसके लिए अधिग्रहित की जानी है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि, शीघ्र भूमि चिन्हित कर उसका प्रस्ताव भेजा जाए और इसके साथ-साथ खेल भवन के लिए ...