औरैया, दिसम्बर 4 -- जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार दोपहर ब्लॉक सभागार में औचक निरीक्षण कर एसआईआर के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से एसआईआर संबंधी जानकारी ली और कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में एसआईआर को तेजी देने के लिए छह और सात दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान सभी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर गणना प्रपत्रों की आवक और निपुण एप से अपलोडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कराने के लिए विशेष तौर पर सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन दो दिनों में पूरे जिले में काम को पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कवायद से न सिर्फ डेटा की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित होगी बल्कि कार्य की गुणवत्ता में सुधार भी आएगा। ज...