जहानाबाद, सितम्बर 22 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखंड के जयपुर ग्राम में एग्रो अरवल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल का उद्घाटन जिलाधिकारी गौरव कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, जिला प्रबंधक एसएफसी अरविंद कुमार सिंह और पीएनबी मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मिल का निरीक्षण किया गया। मिल के प्रोपराइटर सह जयपुर पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की इस राइस मिल में 6 टन के बॉयलर लगाए गए हैं, जिसमें प्रति घंटा 6 टन चावल निकालने की क्षमता है। यह डबल स्टीम के साथ तैयार किया जाएगा। डबल स्टीम में 800 क्विंटल एवं सिंगल स्टीम में 1200 क्विंटल चावल तैयार किया जाएगा। जिला प्रबंधक एसएफसी अरविंद सिंह ने कहा कि इस राइस मिल के खुलने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।...