मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय से कहा पोषण अभियान ठीक से चले। लगातार मानीटरिंग की जाए। लापरवाही करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। जिले के सभी ब्लाकों में 20 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन करके उन पर वहां की गतिविधियों और संसाधनों की उपलब्धता का सत्यापन करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनाने के लिए आयोजित होने वाली पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान बच्चे की बेहतर आदतों और उसके स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर अभिभावकों को भी संवेदनशील बनाने पर जोर दिया जाए। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर व...