भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ कई कोषांगों का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह भागलपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बने हुए नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए की गई तैयारी के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। डीएम ने नाथनगर और सुल्तानगंज के निर्वाची पदाधिकारियों के कक्ष का भी भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर अपेक्षा मोदी भी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...