संभल, मई 31 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने शुक्रवार को शहजादी सराय स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति तथा लॉग बुक के रखरखाव की गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने खिड़की-दरवाजों की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए चकबंदी एसओसी मातवर सिंह को निर्देशित किया कि जाली एवं खिड़कियों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, जिससे सुरक्षा में कोई ढिलाई न हो। उन्होंने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की स्थिति की जानकारी ली और परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। छत का भी निरीक्षण कर जरूरी मरम्मत संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इससे उपरांत डीएम ने पवांसा ब्लाक के पीएम श्री विद्यालय धुरैटा का स्थलीय निर...