श्रावस्ती, नवम्बर 18 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट की सतत् निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने तथा सीसीटीवी कवरेज के डीवीआर के सतत् संचालन व रिकार्डिंग के भी निर्देश दिये है। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष सपा सर्वजीत यादव, जिलामंत्री भाजपा अरुण पाण्डेय, कांग्रेस के यशोदा नन्दन शर्मा सहित निर्वाचन कार्यालय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश चरण आर्य, कनिष्ठ सहायक मकसूद अहमद व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...