बागेश्वर, नवम्बर 10 -- गरुड़ की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी मुखर हो गए हैं। उन्होंने जनता दरबार में पहुंची जिलाधिकारी को 101 जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपा और उनके शीघ्र समाधान की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश कोरंगा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने राजकीय इंटर कालेज कौसानी में गृहविज्ञान व कला विषय की कक्षाएं प्रारंभ करने, जीआईसी पाये में इंटर स्तर पर गणित विषय की स्वीकृति, सभी इंटर कालेजों में व्यवसायिक शिक्षा विषयों की स्वीकृति, गागरीगोल इंटर कालेज में विज्ञान व वाणिज्य विषयों की कक्षाएं, सार्वजनिक लाइब्रेरी की स्थापना, सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर चित्रकला, शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, विज्ञान और वाणिज्य विषय की स्वीकृति, महाविद्यालय में...