बागेश्वर, मई 24 -- बागेश्वर, संवाददाता जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को श्रम विभाग और बिलौना स्थित रोडवेज बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। श्रम विभाग में कई खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर में गंदगी देखकर तत्काल सफाई के सख्त निर्देश दिए। फाइलों का उचित रख-रखाव न होने पर भी उन्होंने फटकार लगाई और सही ढंग से फाइलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत देते हुए कर्मचारियों को ड्रेस कोड और पहचान पत्र पहनकर आने के निर्देश दिए। बायोमेट्रिक उपस्थिति का अवलोकन करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि उपस्थिति अनिवार्य रूप स...