संभल, सितम्बर 16 -- असमोली ब्लॉक क्षेत्र के सैदपुर जयराम से मढ़न तक का दो किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर आए दिन राहगीर और बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मामले को गंभीरता से उठाते हुए भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंडित यश शर्मा ने मंगलवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सड़क को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन कई गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। सड़क पर बने गड्ढों के कारण विशेषकर बरसात के दिनों में पानी भर जाता है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही सड़क को ठीक कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...