पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पूरनपुर, संवाददाता। शहर में स्टेशन रोड पर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या का मामला हल न होने पर शनिवार को यह प्रकरण जिलाधिकारी के के सामने रखा गया। इस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के ईओ को समाधान कराया जाने का निर्देश दिए। शहर में स्टेशन रोड पर बनाए गए फुटपाथ पर लोगों का अवैध कब्जा हो गया है। गर्म कपड़ों की दुकानों के साथ ही दुकानदारों का सामान रखा हुआ है। यही नहीं मोटरसाइकिल खड़े होने से आए दिन जाम लगा रहता है। समस्या का समाधान न होने पर शनिवार को यह प्रकरण संपूर्ण समाधान दिवस में आए जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह के सामने भी रमेश भारती सहित कई लोगों ने रखा। बताया कि स्टेशन रोड पर अस्पताल के सामने आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे कई लोगों को समस्याएं होती हैं, वहीं अस्पताल से निकलने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस जात...