देहरादून, मार्च 5 -- जनसुनवाई में लोगों की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी की सख्ती पर अफसर पीड़ितों तक पहुंचे। जो रिपोर्ट सात मार्च तक जिलाधिकारी को भेजनी थी, वह दो दिन पहले ही दे दी गई। इससे पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद बंधी है। इनमें तीन मामले श्रम विभाग से जुड़े हैं, जबकि एक मामला पीएमजीएसवाई का है। तीन मार्च को श्रम कार्यालय ऋषिकेश से जारी श्रमिक कार्डो का डोईवाला में नीवीनीकरण नहीं होने और आर्थिक सहायता आवेदन सम्बन्धी कार्यों में कार्डधारकों को आ रही दिक्कत की समस्या को लोगों ने जिलाधिकारी के सामने रखा था। तब जनसुनवाई में श्रम विभाग के कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे। जिलाधिकारी ने दून के सहायक श्रमायुक्त का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही श्रम विभाग से जुड़ी समस्याओं को सात मार्च तक निस्तारित करने के निर्देश दिए थे। इस पर श्रम प्रवर्तन अधि...