बांका, जून 1 -- चान्दन ( बांका ) निज प्रतिनिधि जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शनिवार को चांदन प्रखंड के धनुबसार, कुसुमजोरी, असुढ़ा, पश्चिमी कटसकरा, बरफेरा तेतरिया, बोड़ा सुईया और दक्षिणी वारने पंचायतों के महादलित टोलों में डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की निगरानी स्वयं बीडीओ अजेश कुमार ने की। शिविर में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी सेवाएं, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत योजना और मनरेगा से संबंधित दर्जनों आवेदन प्राप्त हुए। बीडीओ ने मौके पर मौजूद सभी विभागीय कर्मियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित करें तथा उसकी रिपोर्ट कार्यालय को सौंपें। इस अवसर पर बीईओ सुरेश ठाकुर, व...