पूर्णिया, अगस्त 10 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। जिलाधिकारी पूर्णिया के निर्देश पर पैक्स और व्यापार मंडल द्वारा जमा किए गए चावल तथा जिला अंतर्गत अवशेष उपलब्ध सीएमआर के सभी गोदामों का निर्धारित समय सीमा में भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, पूर्णिया, संजीव कुमार और जिला योजना पदाधिकारी, पूर्णिया, राकेश कुमार ने अलग-अलग स्थानों पर गोदामों का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक संजीव कुमार ने कसबा स्थित सीएमआर गोदाम नंबर 01 और 04 का भौतिक सत्यापन किया, जबकि जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार ने जलालगढ़ स्थित सीएमआर गोदाम नंबर 03 का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सत्यापन के दौरान गोदामों में भंडारित चावल की मात्रा, भंडारण की स्थिति और अभिलेखों की जांच की। यह कार्रवाई खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-2...