हरिद्वार, सितम्बर 8 -- डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई में 81 शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से मौके पर 30 शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्रधान बिस्मिल्ला ने गैंडीखाता में जंगल के पानी को रोकने के लिए तटबंध निर्माण और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए भवन बनाने की मांग रखी। उन्होंने गैंडीखाता पोस्ट ऑफिस को बिजनौर से हटाकर हरिद्वार में रखने का अनुरोध किया। हरजोली जट निवासी जगदीश प्रसाद ने अपनी भूमि की पैमाइश कराने की मांग रखी। मुकर्रमपुर निवासी तबस्सुम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति से पहले प्रमाण पत्रों की जांच कराने की मांग की। प्रमोद कुमार ने पेंशनर की मृत्यु उपरांत बैंक को दी जाने वाली एनओसी संबंधी समस्या उठाई, जबकि रहमतपुर की रीता ने पक्का आवास दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...