औरैया, नवम्बर 12 -- जिले में औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला उद्योग बंधु एवं जनपदीय एमआईयू (एमओयू क्रियान्वयन तंत्र) की समीक्षा बैठक आगामी 13 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में होगी। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा भी की जाएगी। इस दौरान जिले के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से जुड़े मुद्दों, निवेश प्रस्तावों की प्रगति, उद्यमियों की समस्याओं और उनके निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि जो उद्यमी इस बैठक में उद्योग से संबंधित कोई समस्या या सुझाव प्रस्तुत करना चाहते ह...