हापुड़, अक्टूबर 24 -- कोतवाली नगर के क्षेत्र के जिलाधिकारी कार्यालय के पास भाजपा नेता के निर्माणाधीन मकान से चोरों ने लाखों रुपये के कीमती सामान को चोरी कर लिया। घटना के वक्त मकान पर चौकीदार मौजूद नहीं था। शुक्रवार सुबह जब पीड़ित अपने मकान पर कार्य को देखने के लिए पहुंचे तो चोरी का पता लगा। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी जयभगवान शर्मा उर्फ पिंटू भाजपा नेता है। उनका आनंद विहार एल ब्लॉक में तीन मंजिला मकान बन रहा है। फिलहाल मकान में बिजली फिटिंग सहित एयर कंडीशनर लगाने का काम चल रहा है। इस मकान पर रात के समय चौकीदार भी रहता है। लेकिन दीपावली का त्योहार मनाने के लिए चौकीदार अपने गांव गया हुआ था। जिस वजह से मकान में ताला लगा हुआ था। रात के किसी पहर चोर मौक...