शामली, अक्टूबर 12 -- मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अंतर्गत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम अरविन्द कुमार चौहान एवं एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की लाभार्थी बालिका प्रतिभा ने पुष्प देकर डीएम अरविन्द कुमार चौहान का स्वागत किया, वहीं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी बालिका पारुल ने पुष्प देकर एसपी एनपी सिंह का स्वागत किया। दोनों बालिकाओं ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई गई योजनाओं से उन्हें शिक्षा जारी रखने में मदद मिली है, अन्यथा आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई रुक सकती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया। एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन ने बताया कि जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बड़ी स...