मेरठ, नवम्बर 19 -- एसएसपी और जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। कारागार में रखे बंदियों की देखभाल, स्वच्छता, सुरक्षा, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं और कैदी गतिविधियों की संपूर्ण समीक्षा की गई। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को कारागार संचालन सूचारू एवं नियमों के अनुरूप करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कारागार में सुरक्षा मानकों और रिकॉर्ड रखरखाव को सुनिश्चित के निर्देश दिए। इसके अलावा कारागार स्टाफ के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर उपलब्ध हों और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...