रांची, अप्रैल 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। खनन प्रभावित जिलों में अवैध खनन को रोकने के लिए राज्य सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। खान ए‌वं भूतत्व विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत जिला, प्रमंडल से लेकर राज्य स्तर पर अवैध खनन को रोकने के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इसमें सबसे प्रमुख सभी जिलों के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) को अवैध खनन करने वालों से जुर्माना लेने के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव है। मिली जानकारी के मुताबिक, खान एवं भूतत्व विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजा है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। मंजूरी मिलने के बाद विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। विभाग द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके तहत जिला स्तर पर जिला खनन पदाधिकारी, प्रमंडल स्तर पर विभाग में कार्यरत उप निदेशक और राज...